OLA कैब के ड्राइवर ने विदेशी महिला को बहाने से बगल में बैठाया, फिर किया यह शर्मनाक काम



नई दिल्ली। बेल्जियम की रहने वाली महिला टूरिस्ट के साथ छेड़छाड़ मामले में ओला कैब ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब करीब 9.30 बजे बेल्जियम की रहने वाली महिला को सीआर पार्क स्थित अपने फ्रैंड के घर जाना था। उसने शाम साढ़े सात बजे गुड़गांसे ओला टैक्सी ली। महिला का आरोप है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीआर पार्क होटल पहुंचने के दौरान कैब ड्राइवर ने जीपीएस खराब होने का बहाना बनाकर उसे काफी देर तक इधर-उधर घूमाया और रास्ता बताने के लिए बगल में बैठाया। इसके बाद टैक्सी चालक ने उसका मोबाइल छीन लिया और कैब की सारी डिटेल डिलीट कर उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर ड्राइवर ने उसे गोविंदपुरी में उतार कर वहां से भाग गया। उधर मामले के सामने आने के बाद ओला ने आरोपी कैब ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया है।
