[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
November 17, 2022
ओडा ब्रिज ब्लास्ट मामला: एसओजी ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में


लाॅयन न्यूज, नेटवर्क। उदयपुर में ओड़ा रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट में बड़ी साजिश रचने वाले 3 आरोपी को SOG ने हिरासत में लिया हैं। एनआईए, एनएसजी, सेंट्रल आईबी और एटीएस समेत एजेंसियों के टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
फिलहाल अभी 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे जयपुर ले जाया गया हैं। कहा जा रहा है कि यह वह आरोपी है जिसने रेलवे ट्रैक पर बारुद लगाने की साजिश रची थी। अब SOG ने इसको लेकर जयपुर में प्रेस वार्ता रखी गई हैं। जिसमें ADG द्वारा खुलासा किया जाएगा।
तमाम द्स्तावेज़ों को खंगालने के बाद ही इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी की कौन-कौन इस घटना में शामिल हैं।