लॉयन न्यूज, बीकानेर। ग्राम पंचायत नाल बड़ी की आबादी भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार को गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नाल बड़ी की आबादी भूमि पर भू-माफियाओं पर द्वारा कब्जा कर रखा है। करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि को आमजन को अपनी मालिकाना हक की भूमि बताकर उनको धोखे में रखकर बेचने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया बेचने के साथ-साथ भूमि पर अवैध काश्त भी की जा रही है जिससे लाखों रुपए का लाभ अर्जित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग रखी कि इस भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त करवाया जाए ताकि इसका उपयोग जनहित में किया जा सके।