लॉयन न्यूज, बीकानेर।
बीकानेर से दिल्ली और जयपुर के लिए अब सप्ताह में छह दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। सिर्फ रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक बीकानेर एयरपोर्ट से हर दिन फ्लाइट मिलेगी। यह फ्लाइट बीकानेर से जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। जानकारी के अनुसार जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी।

इससे पहले बीकानेर से तीन दिन दिल्ली के लिए फ्लाइट मिल रही थी, जिसे यात्रियों के आग्रह को देखते हुए बढ़ाकर दुगुने फेरे कर दिए गए हैं। बीकानेर में हालांकि, जयपुर-बीकानेर के लिए बेहतर रेल व सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी है, लेकिन जिन लोगों को हवाई-यात्रा करनी है, उनके लिए यह विकल्प उपयोगी सिद्ध होगा। जब से बीकानेर से हवाई सेवाएं शुरू हुई है। बहुत कम ऐसा हुआ है कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई हो।