सीएमओ स्तर पर हुआ निर्णय
लॉयन न्यूज जयपुर। एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर सीएमओ स्तर पर निर्णय हुआ है। दरअसल सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का राजकीय अवकाश है। एक नवंबर का कार्यदिवस है और फिर दो, तीन नवंबर को अवकाश है। ऐसे में सेन्डविच डे होने के चलते एक नवंबर के राजकीय अवकाश की मांग थी। विधानसभा में भी एक नवंबर को अवकाश है।