[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
October 30, 2024

एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित



सीएमओ स्तर पर हुआ निर्णय
लॉयन न्यूज जयपुर। एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर सीएमओ स्तर पर निर्णय हुआ है। दरअसल सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का राजकीय अवकाश है। एक नवंबर का कार्यदिवस है और फिर दो, तीन नवंबर को अवकाश है। ऐसे में सेन्डविच डे होने के चलते एक नवंबर के राजकीय अवकाश की मांग थी। विधानसभा में भी एक नवंबर को अवकाश है।
