स्कूलों में जितने होंगे नामांकन उतने लगेंगे पौधे
लॉयन न्यूज, बीकानेर। इस बार विद्यालयों में प्रवेशोत्सव पर जितने नामांकन होंंगे उतने ही पौधे लगाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़े जाने और पौधारोपण के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने राज्य के सभी बच्चों को पूर्ण व गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के निर्देश दिए।