गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी के घर पहुंची NIA टीम, तलाशी लेकर किया सील
लॉयन न्यूज नेटवर्क। सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले में बुधवार सुबह एनआईए की टीम मकराना पहुंची। टीम ने मकराना पुलिस के साथ जूसरी गांव जाकर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित राठौड़ के घर की तलाशी ली और घर को सील कर दिया। रोहित और उसका परिवार पिछले तीस सालों से जयपुर में ही रह रहा था। हाल ही में रोहित के मकान पर बुलडोजर चलाया गया था।
रोहित का पैतृक गांव जूसरी होने के कारण वह और उसके परिवार के लोग गांव में परिचितों के होने वाले शादी ब्याह या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। लेकिन उसका पैतृक मकान सालों से बंद पड़ा है। मकान में घास उगी हुई है। एनआईए टीम ने मकान की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बाद में टीम ने घर पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया। पूरी कार्रवाई के दौरान मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो और पुलिस बल भी मौजूद रहा। इसके बाद एनआईए की टीम वापस जयपुर के लिए निकल गई।
बता दें कि रोहित राठौड़ ने नितिन फौजी के साथ मिलकर 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। रोहित दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है।