केकड़ी.।  प्रशासन ने उपखंड क्षेत्र में चार बाल विवाह रुकवाने में सफलता प्राप्त की है। शनिवार देर रात उपखंड अधिकारी जगदीशनारायण बैरवा को फूलियां थाना पुलिस से सूचना मिली कि रूपनिवास में हंसराज कुमावत तथा कालेड़ा कंवरजी में लक्ष्मण कुमावत अपनी दो-दो नाबालिग पुत्रियों के अक्षय तृतीया के दिन विवाह करने की तैयारी में हैं।इस पर एसडीएम बैरवा ने तहसीलदार रमेश माहेश्वरी को रूपनिवास एवं सावर पुलिस को कालेड़ा कंवरजी जाकर वास्तविकता का पता लगाने के निर्देश दिए। बाल विवाह की तैयारी की सूचना की तस्दीक होने पर दोनों स्थानों पर समझाइश कर परिजन को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।