नेशनल हेराल्ड केस में पहली FIR हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ दर्ज हुई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एसोसिएटड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अखबार नेशनल हेराल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन आवंटन की थी। गौरतलब है कि इसी नेशनल हेराल्‍ड मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी आरोपी हैं।

मामला 

एजेएल को 30 अगस्त 1982 को जमीन आवंटित करते हुए समय पर काम करने का निर्देश दिया गया था पर कंपनी समय पर काम पूरा नहीं कर पाई। समय पर काम पूरा ना कर पाने की वजह से कंपनी से जमीन वापस ले ली गई।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 28 अगस्त 2005 को पंचकूला की जमीन 1982 की दर पर ही एजेएल को आवंटित कर दी। जबकि पुराने दर पर जमीन नहीं दी जा सकती थी। आपको बता दें यह मामला बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था। इसके लिए उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।