नाले के पास मिला नवजात बालिका का शव



भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी के पीछे शनिवार सुबह नवजात बालिका मृत हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव देखा तो लोगों ने भीमगंज थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सुबह मोर्चरी के पीछे स्थित नाले के पास नवजात बालिका का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवजात बालिका की उम्र साढ़े आठ माह मानी जा रही है। माना जा रहा है कि प्रसव के दौरान मृत बच्ची पैदा हुई परिजन दफनाने के बजाय यहां फेंक गए।
