जिले की नगर विधायक अनीता सिंह को गत दिनों मोबाइल पर धमकाने वाली कॉल इंटरनेशनल थी। पुलिस जांच में सामने आया कि ये कॉल यूनाईटेड किंगडम (यूके) से की गई थी। अज्ञात कॉलर ने तेलंगाना के एक विधायक को भी फोन किया था।  पुलिस ने संबंधित नम्बर की सीडीआर निकलवा तफ्तीश में जुटी हुई है।अब तक की जांच में सामने आया कि संबंधित नम्बर से देश में करीब आधा दर्जन लोगों को और कॉल की गई थी। इसमें नगर विधायक सिंह के अलावा नवगठित राज्य तेलंगाना से विधायक के.राजा भी शामिल हैं। इंटरनेशनल कॉलर ने उन्हें भी फोन पर दुव्र्यवहार किया था। कॉलर ने यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सामाजिक संगठन से जुड़ी महिला कार्यकर्ता को भी कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं, कुछ और को भी फोन किए  हैं।पुलिस संबंधित नम्बर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड  निकलवा कर उसकी सीडीआर खंगाल कर रही है। अनुसंधान अधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि कॉल यूनाईटेड किंगडम से की गई थी, संबंधित नम्बर से अन्य लोगों को भी कॉल हुई हैं। फिलहाल, मामले में तफ्तीश चल रही है।

इस मामले में हाथ खाली

सोशल मीडिया पर गत दिनों वायरल हुए कथित अश्लील फोटो के संबंध में फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। मथुरा गेट थाना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण में तफ्तीश चल रही है। ज्ञात रहे कि सोशल मीडिया पर गत दिनों वायरल हुए अश्लील फोटो में महिला के एक शख्स आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहा था। इस शख्स को कथित तौर पर शहर विधायक बताया जा रहा था। जिस पर विधायक बंसल ने एसपी सेे मिलकर मामले में शिकायत की और गत 27 अप्रेल को थाना मथुरा गेट में आईटी एक्ट व मानहानि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

उद्देश्य की भी पड़ताल

कॉलर ने किस उद्देश्य से फोन किया था, इसका पता लगाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि नगर विधायक को गत 21 अप्रेल की रात अज्ञात जने ने फोन किया और दुव्र्यवहार से पेश आया और जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर विधायक ने पुलिस अधीक्षक से दूसरे दिन शिकायत की और गत 25 अप्रेल को नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा पुलिस सुरक्षा मांगी थी।