नगर में स्कूल के प्रधानाध्यापक की कुर्सी ही उठा



नगर. भरतपुर। गांव मानौता कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कुर्सी को भी नहीं छोड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानौता कला के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात को विद्यालय के तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने प्रधानाध्यापक की कुर्सी, आठ प्लास्टिक की कुर्सी एवं दो सीलिंग फैन चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए बताई जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूर्व में 8 मई 2013 एवं 19 जनवरी 2016 को भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। प्रधानाध्यापक शर्मा ने बताया कि चोरी के पीछे चौकीदार की लापरवाही की बात सामने आई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
