मुंबई में बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, ये प्लान बना रही पोर्ट मिनिस्ट्री





मुंबई। यहां दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाई जाएगी। पोर्ट मिनिस्ट्री मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (MbPT) की जमीन पर इस बिल्डिंग बनाने का प्लान बना रही है। ये इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा (829.8 मीटर, 163 फ्लोर) से ऊंची होगी। फिलहाल बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
ये बोले नितिन गडकरी…
– रोड ट्रांसपोर्ट और पोर्ट डेवलपमेंट मिनिस्टर नितिन गडकरी के मुताबिक, ‘फिलहाल प्रपोजल अभी प्राइमरी स्टेज में है। हम बुर्ज खलीफा से ऊंची बिल्डिंग बनाने का प्लान कर रहे हैं। ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होगी।’
– ‘इस बिल्डिंग में होटल्स, रेस्टॉरेंट, कन्वेंशन सेंटर और कई अन्य फैसिलिटीज भी होंगी।’
– ‘मेरी मिनिस्ट्री इस प्लान को तैयार करने के लिए कमिटेड है। हम राज्य सरकार से साथ मिलकर काम करेंगे।’
– गडकरी ने ये भी बताया, ‘ ये बिल्डिंग MbPT की जमीन पर बनाई जाएगी। राज्य जमीन पर रह रहे लोगों को हर परिवार को रिहैबिलिटेट करेगी।’
– ‘इस बिल्डिंग में होटल्स, रेस्टॉरेंट, कन्वेंशन सेंटर और कई अन्य फैसिलिटीज भी होंगी।’
– ‘मेरी मिनिस्ट्री इस प्लान को तैयार करने के लिए कमिटेड है। हम राज्य सरकार से साथ मिलकर काम करेंगे।’
– गडकरी ने ये भी बताया, ‘ ये बिल्डिंग MbPT की जमीन पर बनाई जाएगी। राज्य जमीन पर रह रहे लोगों को हर परिवार को रिहैबिलिटेट करेगी।’
जमीन की कीमत है 75 हजार करोड़
– गडकरी के मुताबिक, ‘बिल्डिंग बनने के इलाके को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। यहां एक बड़ा पार्क और रिसेप्शन भी बनाया जाएगा’
– बता दें कि MbPT के पास 1800 एकड़ की जमीन है। इसकी मार्केट वैल्यू 75 हजार करोड़ रुपए है।
– बता दें कि MbPT के पास 1800 एकड़ की जमीन है। इसकी मार्केट वैल्यू 75 हजार करोड़ रुपए है।
क्या है बुर्ज खलीफा?
– 829.8 मीटर ऊंचा दुबई का बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
– इसमें 163 मंजिल हैं। इसपर एम्मार प्रॉपर्टीज का मालिकाना हक है।
– इसे बनाने में 20 बिलियन डॉलर खर्च आया था।
– 2004 में बनना शुरू हुआ बुर्ज खलीफा दिसंबर 2009 में बनकर कम्प्लीट हुआ।
– इसमें 163 मंजिल हैं। इसपर एम्मार प्रॉपर्टीज का मालिकाना हक है।
– इसे बनाने में 20 बिलियन डॉलर खर्च आया था।
– 2004 में बनना शुरू हुआ बुर्ज खलीफा दिसंबर 2009 में बनकर कम्प्लीट हुआ।
2014 में गडकरी ने ये किया था एलान
– 2014 में भी गडकरी ने कई चीजों के बनाने का एलान किया था।
– गडकरी ने क्रूज टर्मिनल, वॉटरवे प्रोजेक्ट्स, राज भवन कोस्ट पर 500 कमरों वाला एक तैरता होटल बनाने का अनाउंस किया था।
– साथ ही ‘लंदन आई’ की तर्ज पर एक फेरी व्हील बनाने की भी एलान किया था।
– गडकरी ने क्रूज टर्मिनल, वॉटरवे प्रोजेक्ट्स, राज भवन कोस्ट पर 500 कमरों वाला एक तैरता होटल बनाने का अनाउंस किया था।
– साथ ही ‘लंदन आई’ की तर्ज पर एक फेरी व्हील बनाने की भी एलान किया था।