लॉयन न्यूज,नेटवर्क,18 मार्च। नागौर लोक सभासत्र के मध्य अवकाश होने पर नागौर लौटते ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की। सांसद की जन सुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग आए,उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को दूरभाष पर निर्देश दिए।

सांसद ने परबतसर क्षेत्र के पीलवा थाने में बावरी समाज की महिलाओ द्वारा उन महिलाओं पर हुए हमले में कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन दिया। सांसद ने कहा की बावरी समाज की महिलाओ ने मुलाकात कर पीलवा थाने में उनके द्वारा दर्ज करवाए गए प्रकरण संख्या 40/2023 में कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की। बेनीवाल ने कहा की आपराधिक तत्वों द्वारा जिस तरह महिलाओं के घर में जाकर उनके साथ गंभीर मारपीट की गई वो चिंताजनक है। सांसद ने जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में त्वरित प्रभाव से आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सांसद ने महिलाओं को प्रताडि़त करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही पुलिस को करनी चाहिए।