बीकानेर में मोदी का रोड शो शुरू





लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। जूनागढ़ के आगे से यह रोड शो शुरू हुआ है, जो गोकुल सर्किल पर समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत व उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बेरिकेड्स के दोनों तरफ खड़े है। जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक लोगों का सिलसिला जारी है। इस बीच जगह-जगह स्वागत प्वाइंट भी बनाये गए है। सुरक्षा की दृष्टि से कड़े बंदोबस्त किये गए है। पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी गाड़ी में साथ है। इससे पहले पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।