पीएम मोदी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक के यात्रा में मात्र दो दिन ही होटल में सोए, एयर इंडिया के विमान में उड़ान के लिए रात का ही समय चुना ताकि दिन का उपयोग काम के लिए किया जा सके

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम करने के तरीकों के लिए जाने जाते हैं। चाहे उनका कम सोना हो, लातार काम करते रहना हो या फिर विदेशी दौरें हो। प्रधानमंत्री हर काम को अलग तरह से करना पसंद करते हैं। हाल ही में खत्म हुई तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री होटल में सोने के बजाय उड़ान के दौरान प्लेन में ही सोए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह समय को बचा सके और ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें। इसी वजह से कम से कम छह दिनों में पूरा होने वाले यात्रा को पीएम ने मात्र 97 घंटों में ही पूरा कर लिया।

पीएम मोदी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक के अपने बेल्जियम, यूएस और सउदी अरब यात्रा में मात्र दो दिन ही होटल में सोए। प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विमान में उड़ान के लिए रात का ही समय चुना ताकि दिन का उपयोग काम के लिए किया जा सके।

सिर्फ दो दिन ही सोए होटल में

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सिर्फ दो दिन होटेल में रुके थे। एक दिन वॉशिंगटन में और एक दिन रियाद में। महज 97 घंटे में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका समेत कई देशों की यात्रा की, यह किसी के लिए भी अविश्वसनीय लगने वाला है। यह ट्रिप कभी भी पूरा नहीं हो सकता था, यदि PM समय का उपयोग इस तरह नहीं करते। समय की कमी को देखते हुए उन्होंने उड़ान के दौरान का समय सोने के लिए रखा। यदि यात्रा के घंटों का इस तरह प्रयोग नहीं होता तो इस दौरे के लिए कम से कम छह दिन चाहिए थे।

पीएम नही चाहते थे कि NRI को छुट्टी लेना पड़े

एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा है और वह उसका अधिकतम प्रयोग करने में यकीन रखते हैं। पीएम आधी रात को दिल्ली से ब्रसेल्स के लिए रवाना हुए और बेल्जियम के स्थानीय समय के अनुसार छह बजे सुबह वहां पहुंच गए। PM के लिए ब्रसेल्स में नाइट स्टे की व्यवस्था भी थी, लेकिन मार्च 31 वर्किंग डे था और मोदी नहीं चाहते थे कि वहां रह रहे NRI उनका भाषण सुनने के लिए काम से छुट्टी लें। इसलिए उन्होंने हमें निर्देश दिया कि वह लगातार बिना सोए काम कर सकते हैं। फ्लाइट में यात्रा के दौरान ही वह अपनी नींद पूरी कर लेंगे।

बेहद ब्यस्त हो तब रुकते हैं होटल में

एक अधिकारी ने बताया कि पीएम होटेल में तभी रात के वक्त रुकते हैं जब अगला दिन बेहद व्यस्त हो। अधिकारी के अनुसार, एक अप्रैल को PM ने न्यूक्लियर समिट में शाम पांच बजे तक हिस्सा लिया। वहां से सीधे रियाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। 12 घंटे की फ्लाइट के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अपनी नींद पूरी की।

एक नजर पीएम मोदी औऱ मनमोहन सिंह के विदेश दौरों पर

वहीं अगर हम पूर्व मनमोहन सिंह की बात करे तो वो मोदी के मुकाबले बड़ी यात्रा किया करते थे और ज्यादातर एक बार में एक ही देश की यात्रा पर जाते थे। अभी तक के कार्यकाल में मोदी 97 दिन विदेश में रहे, 20 दौरो में 40 देशों की यात्रा की। वहीं इतने ही समय में मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 के दौरान 72 दिन विदेश में रहे। 15 विदेश दौरों में 18 देशों की यात्रा की थी और यूपीए-2 के दौरान उन्होंने कुल 17 विदेश दौरों में 24 देशों की यात्रा की।