अलवर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक डिग्री मामले में आम आदमी पार्टी का आरोप खुद कठघरे में है। आप नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री की स्नातक डिग्री फर्जी है और उक्त डिग्री अलवर निवासी नरेन्द्र मोदी पुत्र महावीर मोदी को जारी हुई थी। अलवर के रहने वाले नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय से स्नातक हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में खुद को कला विषय में स्नातक बताया है। अलवर निवासी मोदी ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मोदी की छवि गरिमामयी है और उनकी डिग्री फर्जी नहीं हो सकती। शिक्षाविद् ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कला वर्ग से स्नातक हैं, इसलिए आधे-अधूरे तथ्यों से कोई बात नहीं कही जानी चाहिए।   (DEMO PIC)