‘विधायक सार्वजनिक रूप से बताएं मेरे कौनसे रिश्तेदार कंपनी में ठेकेदारी कर रहे हैं’



लॉयन न्यूज, बीकानेर।
राजस्थान विधानसभा में दो दिन पहले नगर विधायक जेठानंद व्यास द्वारा लगाए गए आरोपों को पूर्व काबीना मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने तथ्यहीन करार दिया है।
अपने बयान में कल्ला ने कहा है कि
बीकानेर पश्चिम के माननीय विधायक श्री जेठानन्द व्यास द्वारा लगातार दूसरी बार मनगढ़ंत व बिना तथ्यों के मेरे ऊपर जो आरोप लगाएं लगाए हैं वे उचित नहीं हैं। मेरा उनसे निवेदन है कि वे सकारात्मक राजनीति करें अपनी असफलता को छुपाने के लिए जनता को भ्रमित ना करें ।
डॉ.कल्ला ने कहा है कि व्यास को ये जानकारी होनी चाहिए कि इस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कांग्रेस सरकार ने नहीं बल्कि भाजपा सरकार ने किया था। जिसका तब भी कांग्रेस ने विरोध किया था। कंपनी के एमओयू की कॉपी पढ़ने के बाद ही विधानसभा जैसे बड़े सदन में बोलना चाहिए था कि एक घंटे लाइट नहीं होने पर क्या जेनरेटर से लाइट देने की शर्त है या नहीं। शर्म की बात है कि एक विधायक के विधानसभा में दिए गए बयान पर एक कंपनी का प्रतिनिधि मीडिया को ये बोलता है कि विधायक ने गलत जानकारी दी है।
माननीय विधायक ये भी सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट करें कि मेरे कौन से रिश्तेदार इस कंपनी में ठेकेदारी कर रहे हैं। कौन समर्थक हैं जो बार बार लाइट बंद करके उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। बिना तथ्य के विधानसभा में बोलने से मेरी मातृभूमि बीकानेर की छवि खराब होती है जनता ने विधायक को विकास और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए बनाया है ना की हुड़दंगऔर विरोध करने के लिए अनावश्यक निंदा का विकास से कोसों तक संबंध नहीं है विधायक को बिना भेदभाव के काम करना चाहिए संवैधानिक पद की गरिमा रखते हुए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए साथ ही बीकानेर की राजनीतिक विरासत का भी ख्याल रखना चाहिए उन्हें यह संज्ञान रहना चाहिए की बीकानेर की आम जनता अनर्गल बातें बर्दाश्त नहीं करेगी उनका यह कहना की मुझे और मेरे समर्थकों को हार बर्दाश्त नहीं हो रही हैं। यह उनके अहंकार व अधूरे ज्ञान को दर्शाता है सार्वजनिक जीवन मैंने हमेशा राजनीतिक शुचिता को कायम रखा है हार और जीत मुझे और मेरे समर्थकों को कभी विचलित नहीं कर सकती मेरा विश्वास शुद्ध और शुचिता पूर्ण जन सेवा में रहा है और रहेगा।
