फलोदी/जोधपुर ।  क्षेत्र के भाखरियां गांव के निकट स्थित भोजासर नाडी में शुक्रवार को तालाब से खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर बालिका मलबे में दब गई। मिट्टी में दबने से घायल लड़की को फलोदी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया।हैड कांस्टेबल दमाराम जाखड़ ने बताया कि भाखरियां निवासी मुमताज पुत्री अब्दुल अजीज भोजासर नाडी में ट्रैक्टर में भरने के लिए मिट्टी की खुदाई कर रही थी। इस दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी ढह गई और मुमताज मिट्टी के मलबे में दब गई।जिस पर मौके पर उपस्थित लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला। हादसे में घायल बालिका को फलोदी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।