लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 को बीकानेर आएंगे। इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल 20 जनवरी को सुबह 12 बजे नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। जिसके बाद साढ़े बारह बजे के आसपास पूगल के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का अवलोकन करेंगे। जहां से ड़ेढ बजे रवाना होकर दो बजे बीएसएफ हेलीपेड़ बीकानेर आएंगे। सवा दो बजे से पौने तीन बजे तक सर्किट हाउस में रूकेंगे। 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के कांफ्रेस हॉल में बैठक करेंगे। 4 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पांच बजे बीएसएफ हेलीपेड़ पर पहुंचेगे और करीब सवा पांच बजे जयपुर के लिए नाल एयरपोर्ट से रवाना होंगे।