लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में एक रिश्तेदार ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। नोहर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बैंक से पैसे निकालने के लिए नोहर गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जांच में पता चला कि आरोपी परिवार का रिश्तेदार है, लड़की को जोरावरपुरा बस स्टैंड से अपनी कार में बहला-फुसलाकर ले गया। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले से ही उनकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। लगभग दो महीने पहले उसने घर आकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ भी की थी। रिश्तेदार होने के कारण उसका घर में आना-जाना था, जिसका उसने गलत फायदा उठाया। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का मोबाइल फोन बंद है और वह अपने घर से फरार है। पुलिस टीम आरोपी और नाबालिग की तलाश में जुटी है।