संभाग में फिर बढ़ेगा पारा, हीटवेव से बचाव की अपील
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में एक तरफ जहां दक्षीणी व दक्षीणी-पूर्वी राजस्थान में मानसून की आहट सुनाई दे रही है वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के लिए मौसम विभाग द्वारा पारा बढऩे और सिवियर हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है जिसके अनुसार आगामी 2-3 दिनों में बीकानेर संभाग के अधिकतम स्थानों पर पारा 43-45 डिग्री रहने के साथ ही तीव्र हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना जताई गई है। आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 27-28 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।