मटकियां फोड़कर मांगा पानी





बीकानेर। गर्मी का प्रकोप बढऩे के साथ ही पेयजल किल्लत भी बढऩे लगी है। शहर में कच्ची बस्तियों के साथ -साथ पॉश इलाकों में भी पानी का संकट गहराने लगा है। पेयजल किल्लत से परेशान लोगों में अब गुस्से का गुबार भी फूटना शुरू हो गया है और पानी के लिए लोग सड़क पर उतरने लगे हैं।मंगलवार को पानी किल्लत से परेशान चार वार्डों की महिलाओं ने महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़़ के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मटकियां फोड़कर विरोध दर्ज करवाया। शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी. कृष्णन और अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल को ज्ञापन भी सौंपा गया। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि वार्ड 6, 26, 27 और 37 में पेयजल की किल्लत हो रही है। 15 दिनों से भीनासर, गंगाशहर, रानी बाजार, पंचमुखा क्षेत्र, बान्द्रों का बास, शर्मा कॉलोनी, भगवानपुरा, कुचीलपुरा आदि क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हो रही है। शहर में दो जलाशय केंद्र होने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा और उनको 500 रुपए खर्च कर पानी के टैंकर मंगाना पड़ता है।शहर अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सात दिन में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।महिलाओं ने चेताया कि सात दिन में समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अणची बाई, जशोदा, विजयलता शर्मा, रुपा, शबनम बानो, अमरजीत, संध्या, विजय लक्ष्मी आदि शामिल थी।
अंबेडकर कॉलोनी के हालात खराब

शहर की अंबेडकर कॉलोनी में तीन दिन से पानी नही आ रहा है और लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। पैसे खर्च कर पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। विभाग ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो मटकिया फोड़कर प्रदर्शन किया जाएगा।
बिजली कटौती से लोग परेशान
प्रचंड गर्मी में जोधपुर डिस्कॉम की ओर से घोषित के साथ-साथ अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए आफत बनी हुई है। दोपहर व शाम के समय कटौती लोगों को अखर रही है। अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है।मंगलवार को शहर में कई क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती रही, जिससे गर्मी मेंपरेशान होना पड़ा। चौधरी कॉलोनी निवासी दीपक पडि़हार ने बताया कि बिजली कटौती का कोई समय निर्धारत नहीं है। साल भर बिजली कटौती चलती है फिर भी प्रचंड गर्मी में बिजली काटी जा रही है जो अनुचित है। सार्दुलगंज में दोपहर में करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही।