मैथ इक्वेशन की वजह से 2 घंटे लेट हुई फ्लाइट, एक पैसेंजर ने ये की शिकायत





न्यूयॉर्क। कभी-कभी नासमझी भी परेशानी का कारण बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक अमेरिकी फ्लाइट में। फ्लाइट में बैठे एक इकोनॉमिस्ट गणित का सवाल हल कर रहे थे। उनके पास बैठी एक अन्य महिला पैसेंजर ने इसे आतंकी कोड समझ केबिन क्रू से शिकायत कर दी। इसके चलते फ्लाइट दो घंटे देरी से रवाना हुई।
प्रोफेसर से एजेंट्स ने की पूछताछ…
– 40 साल के इतालवी मूल के इकोनॉमिस्ट गुइडो मेन्जिओ यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
– मेन्जिओ गुरुवार को एयर विसकॉन्सिन की फ्लाइट 3950 से फिलाडेल्फिया से साइराकूज (न्यूयॉर्क) जा रहे थे। उन्हें कनाडा के ओंटेरियो की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में स्पीच देनी थी।
– एयरलाइंस के मुताबिक, ‘मेन्जिओ अपनी सीट पर बैठे मैथमेटिक्स का कोई इक्वेशन सॉल्व कर रहे थे। यह सब एक महिला को कुछ संदिग्ध सा लगा।’
– ‘इस महिला ने क्रू मेंबर से कहा कि उसकी तबीयत खराब है। फ्लाइट उड़ने के पहले उसे मेन्जिओ के बगल वाली सीट पर बैठा दिया गया।’
– फ्लाइट उड़ने से ठीक पहले एजेंट्स अंदर आए और उन्होंने मेन्जिओ से उतरने को कहा।
– एयरलाइंस के मुताबिक, ‘मेन्जिओ अपनी सीट पर बैठे मैथमेटिक्स का कोई इक्वेशन सॉल्व कर रहे थे। यह सब एक महिला को कुछ संदिग्ध सा लगा।’
– ‘इस महिला ने क्रू मेंबर से कहा कि उसकी तबीयत खराब है। फ्लाइट उड़ने के पहले उसे मेन्जिओ के बगल वाली सीट पर बैठा दिया गया।’
– फ्लाइट उड़ने से ठीक पहले एजेंट्स अंदर आए और उन्होंने मेन्जिओ से उतरने को कहा।
महिला को क्यों लगा आतंकी कोड?
– दरअसल मेन्जिओ एक मैथ्स (डिफरेंशियल) की इक्वेशन सॉल्व कर रहे थे।
– मेन्जिओ ने अफसरों को बताया- ‘मैं जो इक्वेशन सॉल्व कर रहा था। उसके चलते महिला ने सोचा कि मैं टेररिस्ट हो सकता हूं।’
– एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन कैसी नॉर्टन के मुताबिक, ‘क्रू ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए महिला को ठीक तरीके से बैठाया और इसके बाद जांच शुरू की।’
– मेन्जिओ ने सिक्युरिटी एजेंट्स को समझाया कि आखिर वो कर क्या रहे थे?
– तब तक फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी थी।
– मेन्जिओ ने घटना का जिक्र अपने फेसबुक अकाउंट पर भी किया है।
– मेन्जिओ ने अफसरों को बताया- ‘मैं जो इक्वेशन सॉल्व कर रहा था। उसके चलते महिला ने सोचा कि मैं टेररिस्ट हो सकता हूं।’
– एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन कैसी नॉर्टन के मुताबिक, ‘क्रू ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए महिला को ठीक तरीके से बैठाया और इसके बाद जांच शुरू की।’
– मेन्जिओ ने सिक्युरिटी एजेंट्स को समझाया कि आखिर वो कर क्या रहे थे?
– तब तक फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी थी।
– मेन्जिओ ने घटना का जिक्र अपने फेसबुक अकाउंट पर भी किया है।
क्या कहते हैं मेन्जिओ?
– मेन्जिओ के मुताबिक, ‘यह एक मजाक जैसा था लेकिन मैं कुछ डर भी गया था। उस महिला ने पहले मुझे देखा और फिर आशंका भरी आंखों से मेरे सवाल को।’
– ‘मेरे इक्वेशन देखकर उसने नतीजा निकाला कि ये कुछ ठीक नहीं है।’
– ‘हालांकि पूरी जांच में सिक्युरिटी अफसर बेहद सलीके से पेश आए।’
– ‘मेरे इक्वेशन देखकर उसने नतीजा निकाला कि ये कुछ ठीक नहीं है।’
– ‘हालांकि पूरी जांच में सिक्युरिटी अफसर बेहद सलीके से पेश आए।’