नई दिल्ली। विटोरुल कोस्टांट और डिनामो बुचारेस्ट के बीच खेले गए एक लीग मुकाबले के दौरान कैमरून के मिडफील्डर पैट्रिक इकेंग की गत शुक्रवार को मैच के दौरान मैदान पर गिरकर मौत हो गई थी। 26 साल के इंकेग मैच के 62वें मिनट में सब्सीट्यूट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। मैदान पर उतरने के थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से इस मैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।