Match Fixing सवाल पर भड़के अजहर, बीच में छोड़ दिया Interview





नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन इन दिनों अपनी बायोपिक ‘अजहर’ का जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं। लेकिन हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान वे एक सवाल पर इस कदर भड़के की उन्होंने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया और चले गए। दरअसल, इंटरव्यू में उनसे मैच फिक्सिंग के संबंध में सवाल किया गया था। 53 वर्षीय क्रिकेटर इस सवाल से इतना खफा हो गए कि कई बार मनाने के बाद भी वह इंटरव्यू देने के लिए नहीं लौटे। सूत्रों के मुताबिक अजहरूद्दीन ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित बड़े शो में जाने से भी इनकार कर दिया क्योंकि वह कड़े सवालों का सामना नहीं करना चाहते हैं।
शुक्रवार को रिलीज होगी अजहर की बायोपिक

टॉनी डीसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। हाशमी के साथ प्राची देसाई और नरगिस फाखरी भी फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म इस शुक्रवार को थियेटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए स्टार कास्ट नए-नए तरीके आजमा रही है। हाल ही में इमरान हाशमी ने निर्माताओं के साथ मिलकर हैशटैग अजहर एंथम नाम से अभियान शुरू किया था।