भरतपुर.।  उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं पिछड़े तबके के लोगों को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान शुरू किया गया है।यह बात उन्होंने सोमवार को यहां न्याय आपके द्वार अभियान के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण की सफलता को देखते हुए द्वितीय चरण शुरू करने का निर्णय किया गया। अभियान एक जुलाई तक प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व सम्बन्धी विवादों को निस्तारण करवाने के लिए लोक अदालतों की महती भूमिका रहती है। समारोह में बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से गांव के गरीब को राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों में शीघ्र न्याय मिलेगा।

समारोह में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर भरतपुर विधायक विजय बंसल, कामां विधायक जगतसिंह, बयाना विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल, नगर निगम के महापौर शिवसिंह भोंट, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव संदीप आनन्द, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन  ओपी.जैन एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण व्यास ने भी विचार व्यक्त किए।  समारोह में पंचायत समिति डीग के प्रधान गायत्राी देवी, कामां प्रधान कमलेश, सम्भागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

परिवादियों को दी फैसले की नकल

समारोह में उपखण्ड अधिकारी शिवचरण मीना ने राजस्व लोक अदालत शिविरों गैर खाते दारी से गैर खातेदारी में एवं राजीनामा के आधार पर 4 परिवादों का निस्तारण किया गया जिनको समारोह में ही फैसले की नकल मुख्य अतिथि द्वारा दी गई। इसके अलावा राज्य सरकार की भामाशाह योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को समारोह में रूपे कार्ड का वितरण भी किया गया।जिला प्रभारी सचिव शैलन्द्र अग्रवाल ने कहा कि राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों की लम्बी न्यायिक प्रक्रिया होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पाता है। न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान की शुरूआत की गई है। जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि अभियान में बार ऐसोसिएशन एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से किए जाने वाले निर्णय की अपील भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभियान में भरतपुर जिले में 1 लाख 56   हजार राजस्व मुकदमों का आपसी समझाइश के माध्यम से निस्तारण करवाया गया था जो प्रदेश में पांचवें स्थान पर था।

9 ग्राम पंचायतों में शिविर आज

न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 10 मई मंगलवार को जिले में 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत 10 मई को ग्राम पंचायत बछामदी, बहज व इकलेहरा, बिलंग व गढ़ाजान, पथराली, बल्लभगढ़, महलोनी एवं भवनपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे