मनरेगा महिला मजदूर की मौत, कलक्टर आवास पर प्रदर्शन
May 08, 2016
मनरेगामजदूर जसवंतकौर की मौत के बाद शनिवार को अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण मंच के सदस्य कलक्टर आवास पर पहुंचे।श्रीगंगानगर। . गणेशगढ़ में 60 वर्षीय मनरेगा महिला मजदूर जसवंतकौर पत्नी इंद्रसिंह की मिट्टी खुदाई के समय तबीयत बिगडऩे से हुई मौत के बाद शनिवार को अनुसूचित अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण मंच के सदस्य कलक्टर आवास पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर पीसी किशन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गर्मी के सीजन को देखते हुए मनरेगा के मजदूरों के कार्य का समय बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना दुबारा न हो। एेसे में इस घटना से सबक लेने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष कालूराम ने कहा कि भीषण गर्मी को देख मनरेगा का कार्य समय सुबह छह से दस बजे तक करें। मनरेगा महिला मजदूर की मृत्यु पर उसके परिवार को दो लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए, जिससे परिवार के सदस्य भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते छह मई को मनरेगा कार्य के दौरान 60 वर्षीय मनरेगा महिला मजदूर जसवंतकौर पत्नी इंद्रसिंह जाति रायसिख निवासी गणेशगढ़ की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई थी। जिले में हजारों मजदूर परिवार पालने के लिए एेसे भीषण गर्मी में मजदूरी कर रहे है। वैसी पुनरावृत्ति न हो। इस लिहाज से मनरेगा कार्य का समय सुबह छह से दस बजे तक किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो मंच की ओर से आंदोलन किया जाएगा। शिष्टमंडल में केपी योगी, एचपीसिंह जाटव, मोहनलाल गुप्ता, खेतपाल, स्वर्ण रेगर, बनवारीलाल मीणा और राजपाल चीनिया आदि मौजूद थे।