लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड 43 गुर्जरों की ढाणी के पास सोमवार सुबह व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग से जलने के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के शरीर पर लगी आग बुझाकर उसे गंभीर हालत में जालान अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस थाने से पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे, जहां घटना की जानकारी जुटाई।

 

पुलिस के अनुसार, खाडिय़ा बास निवासी पवन कुमार बील (40) सोमवार सुबह वार्ड 43 गुर्जरों की ढाणी गया था। वहां खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। आग से पवन कुमार बील का पूरा शरीर झुलस गया। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक आग से युवक का शरीर करीब 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। जिसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बीकानेर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, पेट्रोल छिड़ककर आग लगने के पीछे क्या कारण रहे हैं। इसके लिए व्यक्ति के बयान लेने होंगे। फिलहाल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको रेफर कर दिया।