सीकर।  माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने पुलिस व खनिज विभाग पर मिलीभगत कर दांतारामगढ़ में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसके विरोध में 11 मई को दांतारामगढ़ उपखंड कार्यालय पर जन संगठनों के सांझा मंच द्वारा सामूहिक विरोध प्रदर्शन होगा।  इस दौरान अवैध वसूली व जनप्रतिनिधियों पर किए गए हमले के बाद की गई कार्रवाई का जवाब मांगा जाएगा। ढाका भवन में रविवार को प्रेसवार्ता कर अमराराम ने खनन माफिया द्वारा की जा रही लूट का ब्योरा भी प्रस्तुत किया।जिसमें रॉयल्टी की काटी गई कई रसीदों पर सील तक नहीं लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दांतारामगढ़ में 22 नाके स्वीकृत हैं, लेकिन, पचासों जगह अवैध नाके लगाकर जनता को लूटा जा रहा है।  रायल्टी केवल चेजा पत्थर पर लागू होती है। लेकिन यहां नाकेदार ग्रेवल व मलबे के भी पैसे वसूल रहे हैं। क्षेत्र में प्रतिदिन एक हजार टै्रक्टर ट्राली व करीब 150 ट्रकों से पत्थर ढुलाई होती है। यहां सरकारी दरों को दरकिनार कर 300 के बजाय 1200 रुपए वसूले जा रहे हैं।

वहीं ट्रेक्टर से 120 की जगह 300 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। एेसे में प्रतिमाह 95 लाख के करीब अवैध वसूली हो रही है। पार्टी जिला सचिव किशन पारीक व पूर्व विधायक पेमाराम ने बताया कि रॉयल्टी नाके पर खोरा ग्राम पंचायत सरपंच भगवान सहाय पर हमले के आरोपी व उनसे बरामद हथियारों को पुलिस लाइसेंस शुदा बताकर घटनाक्रम को दूसरा मोड़ देना चाह रही है। नाकों पर लगे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं है और उनके पास खान विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र भी नहीं है। वार्ता के दौरान बृजसुंदर जांगिड़, पूर्व प्रधान उस्मान खां, रामरत बगडि़या, सत्यजीत भींचर, झाबर राड़, जयप्रकाश पुनियां, सुभाष जाखड़ आदि मौजूद थे।