लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में 5 हथियारबंद बदमाश घुस गए। लुटेरे 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए कैश लूट ले गए। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। बदमाश नकाब पहने हुए थे। वे सोमवार सुबह 9.22 बजे पर घुसे और 9.45 बजे लूटपाट करके निकल गए। कंपनी ने जिस बॉक्स में गोल्ड के गहने-जेवरात रखे थे, उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था। दिलचस्प है कि लुटेरे ट्रैकर निकालकर वहीं फेंक गए ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऑफिस में 1100 लोगों का सोना जमा था।

 

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस के मुताबिक 2 बाइक पर 5 लोग आए थे। पांचों के पास पिस्टल थी। 23 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सारा सोना जेवर-गहनों के रूप में था। कंपनी के इस ऑफिस में कुल 6 कर्मचारी हैं। इनमें से एक महिला कर्मचारी आज छुट्टी पर थी। ऑफिस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में लूट वारदात रिकॉर्ड हो गई। बाहर के कैमरों में लुटेरे बाइक पर आते दिख रहे हैं। वहीं, अंदर के कैमरे में वे कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उनसे ऑफिस में रखे सोने की जानकारी मांग रहे हैं। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर थप्पड़ भी मारे। वारदात के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है। उधर, ऑफिस में मौजूद पांचों कर्मचारियों को प्रतापनगर थाने लाया गया है। पुलिस को शक है कि लूट में ऑफिस का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।