बदनौर।  थाना क्षेत्र के चतरपुरा के पास बुधवार को अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को चपेट मेंं ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदनोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बदनौर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मसूदा रोड ब्यावर निवासी सुनील सिंह रावत (22) सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कारीगर (मजदूरी) का कार्य करने बदनोर आ रहा था। रास्ते में चतरपुरा के निकट अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बदनौर चिकित्सालय में शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।