रतनगढ। रतनगढ कस्बे की वार्ड चार की महिला ने मंगलवार को राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य पर मारपीट कर दस्तावेज छीनने का मामला इस्तगासे से दर्र्ज कराया है।वार्ड की डा. पूनम शर्मा ने दायर इस्तगासे में लिखा है कि राजगढ़ के एएसपी नीतेश आर्य 15 अप्रेल 2016 को दो अन्य लोगों को साथ लेकर मेरे घर आए। आर्य ने शर्मा की ओर से दर्ज कराए मामले व लोकायुक्त में लगाई फाइल के बारे में पूछताछ करने की बात कही।उन्हें लोकायुक्त प्रकरण की फाइल लाकर दे दी। एएसपी ने लोकायुक्त में दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उन्होंने बाल पकड़कर धक्का दे दिया और मारपीट कर गालियां निकाली। शोर मचाने पर उसके पति व बच्चे उठकर आए।उनसे भी बदतमीजी की। इसके बाद वे लोकायुक्त वाली फाइल एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चले गए। थाने में गए तो प्रकरण दर्ज करने से मना कर दिया। न्यायालय में दायर इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने एएसपी के खिलाफ मारपीट कर दस्तावेज छीनने का मामला दर्ज कर लिया है।जांच सुजानगढ़ के एएसपी योगेन्द्र फौजदार करेंगे। वहीं नीतेश आर्य का कहना है मैं उस महिला के घर नहीं गया,ना ही मैंने उस मामले की जांच की। सभी आरोप मनगढं़त एवं बेबुनियाद हैं।