• महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गंभीर जल संकट के मद्देनजर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि वह राज्य के 29,000 से ज्यादा गांवों में सूखा घोषित करेगी व राहत के सारे उपाय करेगी।

    मुंबई। महाराष्ट्र ने राज्य के 29,000 से ज्यादा गांवों में सूखा घोषित कर दिया है। इनमें ज्यादातर मराठवाड़ा और विदर्भ में आते हैं। सरकार ने बुधवार को एक शुद्धिपत्र जारी कर स्पष्ट किया था कि जहां भी ‘सूखे जैसी स्थिति’ का जिक्र किया गया था, उसे ‘सूखा’ पढ़ा जाएगा।

    सरकार ने माह की शुरूआत में बॉम्बे हाईकोर्ट को इस बाबत आश्वासन दिया था। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गंभीर जल संकट के मद्देनजर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि वह राज्य के 29,000 से ज्यादा गांवों में सूखा घोषित करेगी व राहत के सारे उपाय करेगी।