महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेतेअजमेर। एसीबी की टीम ने किया ऑपरेशन। सिपाही की जगह एएसआई चढ़ा हत्थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।
पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए
एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।
...नरेश को लेनी थी रकम
मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।
वारंट की दी धमकी
मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।
पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए
एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।
…नरेश को लेनी थी रकम
मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।
वारंट की दी धमकी
मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।