नयी दिल्ली:- आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण धोखाधड़ी मामले से संबंधित मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में शराब कारोबारी विजय माल्या ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने नोटिस का जवाब देने के लिए ईडी से मई के अंत तक का समय मांगा है। माल्या को आज मुंबई में जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था।