[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
March 19, 2025
गड़बड़ियां मिलने पर पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड


5 से 20 दिन तक का प्रभावी निलंबन
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बिग्गा बास रामसरा स्थित हिमांशु मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 25 से 29 मार्च तक 5 दिनों के लिए, कीतासर बिदावतान स्थित हीना मेडिकल स्टोर, आरडी 682 स्थित भावना मेडिकल स्टोर एवं बांगडसर स्थित अरुणा मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 25 मार्च से 3 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए तथा रणजीतपुरा स्थित श्री गणपति मेडिकल का अनुज्ञापत्र 21 मार्च से 9 अप्रैल तक 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।