लाइसेंसी बंदूक व कार्टीज चोरी, डीवीआर से भी की छेड़छाड़
चोरों ने मकान में लगाई सेंध
लॉयन न्यूज, बीकानेर। मकान में सेंध लगाकर चोरों द्वारा लाइसेंसी 12 बोर बंदूक, उसकी कार्टीज चुराने व घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर से छेड़छाड़ और वाईफाई राऊटर तोडऩे की घटना सामने आई है। मामला जिले के रणजतीपुरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के बिजेरी के समीप चक 5 बीएसडी मोडिया फांटा निवासी परवतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह राजपूत ने रणजीतपुरा थाना में लिखित परिवाद दिया की शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान में सेंध लगाकर परिवादी की लाइसेंसशुदा 12 बोर गन, उसकी कार्टीज, एक लाल रंग का हैंडबैग चुरा लिया गया। साथ ही चोरों द्वारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई तथा साथ ही घर में लगे वाईफाई राऊटर को भी तोड़ दिया गया।
पुलिस ने परिवादी की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच रणजीतपुरा थाना के हैड कांस्टेबल गोकुलचंद को सौंपी गई है।