लाॅयन न्यूज, बीकानेर। गायत्री प्रकाशन द्वारा प्रकाशित राजस्थानी के पांच उपन्यासों का लोकार्पण रविवार, 11 दिसंबर को स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर होगा। उपन्यासों का लोकार्पण वरिष्ठ कवि, नाटककार व आलोचक डॉ.अर्जुनदेव चारण तथा वरिष्ठ समाजसेवी रामकिसन आचार्य सुबह सवा दस बजे करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक युवा कवि आशीष पुरोहित ने बताया कि राजस्थानी साहित्य सृजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ अलग अलग रचनाकारों के पांच उपन्यासों का लोकार्पण होगा।
साहित्यकार मधु आचार्य का ‘वार्ड’, नगेंद्र नारायण किराडू का ‘कबीरा सोई पीर है’, सीमा भाटी का ‘आस री डोर’, ऋतु शर्मा का ‘फांस’ और हरीश बी.शर्मा का ‘तीजी जात’ उपन्यास इस अवसर पर लोकार्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन उपन्यासकार रेणुका व्यास ‘नीलम’ करेंगी