लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा शख्स, बोला- ‘मुझे गोली लगी है’



जयपुर। शरीर में गोली लगा शख्स खुद थाने पहुंचता है और अपनी आप बीती सुनाता है। गोली लगने से लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे शख्स को पुलिस जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाती है। पड़ताल में सामने आता है कि जिस शख्स को गोली लगी वह भी आदतन अपराधी है और जिन्होंने गोली चलाई उनका नाता भी अपराध से जुड़ा हुआ है। घायल शख्स अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा है, जबकि वाले बदमाश गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम राजधानी के सोडाला इलाके का है। यहां हसनपुरा स्थित पंचवटी कॉलोनी के नज़दीक अचानक से फायरिंग की आवाज़ से दहशत फ़ैल गई। पुलिस के मुताबिक़ फायरिंग में घायल हुए इमरान नाम के शख्स को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जबकि इस वाक्ये के आरोपी अर्जुन, राकेश पूरी और बबली उर्फ़ हरभजन फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। सोडाला पुलिस के मुताबिक़ हसनपुरा के पंचवटी कॉलोनी में वेलकम होटल से सटे एक चाय की दुकान में इमरान नाम का शख्स अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा था। यहां उसकी मुलाक़ात स्कूटी से पहुंचे अर्जुन और राकेश पूरी से हुई। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक चली बातचीत अचानक से गर्मा गई। किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में इस तरह से उलझ गए की मौके पर हंगामे की स्थिति बन। देखते ही देखते अर्जुन ने इमरान के बन्दूक तान दी और फायर कर दिया। फायर होने के बाद मौके पर पकड़े जाने के डर से अर्जुन और राकेश पुरी वहां से भाग छूटे। उधर, गोली लगने से घायल इमरान लहूलुहान हालत में अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सोडाला थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने इमरान को अस्पताल भर्ती कराकर आरोपी बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है।
आपराधिक प्रवर्ति के हैं आरोपी और पीड़ित

इस घटना में न सिर्फ आरोपी लोग ही आपराधिक प्रवर्ति के हैं बल्कि घायल पीड़ित शख्स भी आपराधिक छवि का है। फरार चल रहे अर्जुन पर ह्त्या की कोशिश करने और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज़ हैं, जबकि उसका साथी राकेश पूरी हिस्ट्रीशीटर है। उधर, इस घटना में घायल इमरान पर भी तीन मुकदमें दर्ज़ हैं।
प्लानिंग से दिया वारदात को अंजाम
घटनाक्रम में तमाम पहलुओं को जोड़ते हुए पुलिस इसे पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई वारदात मान कर चल रही है। पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि अर्जुन और इमरान के बीच कुछ दिन पहले भी किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी।