लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव ढाबां के पास करणी सिंह ब्रांच नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। उसका शव दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों ने बरामद किया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, गांव ढाबां निवासी बूटासिंह (26) पुत्र देवसिंह गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत में मजदूरी के काम दौरान करणीसिंह ब्रांच स्थित 12 हैड पर पानी लेने के लिए नहर में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे नहर में ढूंढना शुरु किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक सुरक्षा टीम के गोताखोरों ने करीब दस बजे मृतक बूटासिंह का शव नहर से बरामद किया। मृतक के छोटे भाई सुखचैन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।