जोधप़ुर ।   सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा ये मैसेज कहता है कि अगर कोई एटीएम कार्ड समेत आपका अपहरण कर ले तो विरोध मत कीजिए. किडनैपर की इच्छानुसार एटीएम में कार्ड डालिए और अपने एटीएम पिन को उल्टा डालिए. यानी अगर आपका पिन 3498 है तो आप उसकी जगह 8943 डालिए।

पैसा अंदर रह जाएगा

एेसा करने पर मशीन से पैसा तो निकलेगा, लेकिन वो मशीन से आधा बाहर और आधा अंदर रह जाएगा।  मशीन को खतरे का अलार्म मिल जाएगा और वो संबंधित बैंक और नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करेगा। साथ ही एटीएम का दरवाजा भी ऑटो लॉक हो जाएगा और आप सुरक्षित रहेंगे।

यह है सच

 जब मशीन में कार्ड डालकर उल्टा पिन डाला तो एेसा कुछ इस मशीन में नहीं हुआ। ना तो पुलिस को सूचना गई और ना ही बैंक को इत्तला मिली। मशीन किसी तरह का खतरा तो नहीं समझ पाई, लेकिन उसने एटीएम पिन गलत डायल होने की सूचना जरूर दी। साथ ही स्क्रीन पर लिखा आया रॉन्ग पिन… प्लीज ट्राई अगेन।

कुछ पिन नम्बर नहीं होते उल्टे

इस मैसेज में एटीएम पिन को उल्टा डायल करने की बात कही गई है, लेकिन कुछ पिन नम्बर्स उल्टे नहीं किए जा सकते। जैसे 8888 या 2112. इसके अलावा कुछ सेमी रिवर्सिबल नम्बर होते हैं, (5255) जिनमें पहला और अंतिम नम्बर एक ही होता है। एेसी स्थिति में भी नम्बर उल्टा करने वाली बात गलत साबित होती है।

अमरीका में थी यह सुविधा

अमरीका के एक पूर्व पुलिस ऑफिसर मारियो बियागी के अनुसार वहां हर साल लगभग 500 से हजार लोग एटीएम केबिन में लूट के बाद मार दिए जाते थे। इसलिए अपहरण व हत्या की समस्या को ट्रैक करने के लिए उन्होंने 30 जुलाई 1986 को एटीएम में सिक्योरिटी अलार्म के लिए अमरीकन कांग्रेस में प्रस्ताव रखा था।

बहस से पहले ही मृत्यु

हालांकि इस प्रस्ताव पर बहस से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन जिंघेर के बनाए इस सिस्टम को मारियो की सिफारिश के बाद पुलिस ने न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, ओहियो, इलिनॉइस और कै नसास में लागू कर दिया। सिस्टम की खामियों के कारण इसे जल्दी ही बंद भी कर दिया गया।

मैसेज वायरल किए जा रहे

फिर 2 जनवरी, 2007 को अमेरिकन बैंकर की एक रिपोर्ट में भी एटीएम में एेसी कोई सुविधा होने से इन्कार किया गया था। बावजूद इसके दुनिया भर में आज तक ये मैसेज वायरल किए जा रहे हैं।

एटीएम सेफ्टीपिन सॉफ्टवेयर

इलिनॉइस (यूएस) के वकील जोसेफ जिंघेर ने एटीएम सेफ्टीपिन सॉफ्टवेयर को पेटेंट कराया था। अमेरिका में एटीएम सेफ्टीपिन सॉफ्टवेयर से एटीएम में पर्सनल आइडेंटीफिकेशन को रिवर्स ऑर्डर में डालने पर वह पुलिस को अलर्ट करती थी, लेकिन वर्तमान में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।