कृषि महाविद्यालयों की जेट यूजी और प्री-पीजी कल



उदयपुर.। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में राजस्थान के कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए जेट यूजी और प्री पीजी परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। समन्वयक डॉ. बीआर रणवा ने बताया कि 15 मई को 6 शहरों के 37 केंद्रों पर स्नातक पाठ्यक्रमों व गृह विज्ञान में प्रवेश के लिए जेट 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्री- पीजी का आयोजन किया जाएगा। अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जेट के लिए 15,534 व प्री पीजी मे कृषि मे 996 विद्यार्थी व गृह विज्ञान मे 36 विद्यार्थी परीक्षा के लिए योग्य माने गए हैं। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपलोड कर दिए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को आधी आस्तीन के कुर्ते या शर्ट पहन कर आनेहोंगे। जूते, मौजे और महिला परीक्षार्थी किसी प्रकार के आभूषण पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगी।परीक्षा में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों भी पूर्ण वर्जित रहेंगे। सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सेंटर संबंधी किसी असुविधा के लिए परीक्षार्थी 0294-2491631 व 2491632 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
