कोटा में ऑनलाइन ऑटो रिक्शा सेवा शुरू



कोटा .। शहर में कोटा ऑटो ड्राइवर यूनियन की ओर से ऑनलाइन ऑटो रिक्शा सेवा की शुरुआत रविवार को कलादीर्घा में की गई।हैलो ऑटो शहर की एेसी पहली ऑटो कैब है, जिसे मजदूरों द्वारा शुरू किया जा रहा है। ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस को भी हैलो ऑटो मोबाइल एप के जरिए जोड़ा गया है। इस एप की मदद से कम समय में जरूरतमंदों तक तुरंत ऑटो एम्बुलेंस पहुंचाई जा सकेगी। हैलो ऑटो एप में फीचर 107 पर क्लिक करते ही तुरंत लोकेशन के आधार पर ऑटो एम्बुलेंस पहुंच जाएगी। कार्यक्रम में शहर काजी अनवार अहमद, सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव, आरटीओ धर्मेन्द्र चौधरी और मोहम्मद अनीस राईन मौजूद रहे। रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी अधिकारी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोसायटी की ओर से अन्तरराष्ट्रीय थीम एवरी वेयर फॉर एवरी वन पर सेमिनार का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों को कोटा की पहली ऑटो महिला चालक ने ऑटो में सवारी कराई।
