कोटा की स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में उठाए कोचिंग सेंटर्स पर सवाल, सरकार से की अपील



जयपुर। कोटा में सुसाइड करने वाली गाजियाबाद की कृति त्रिपाठी (17) ने अपने सुसाइड लेटर में सरकार से कोचिंग सेंटर्स को बंद करने की अपील की है। कृति ने 28 अप्रैल को एक पांच मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में उसने लिखा है- “केवल JEE मेन्स में खराब मार्क्स ही इसकी वजह नहीं है, मैं तो इससे भी बुरा सोच रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने खुद से नफरत करना शुरू कर दिया था, यहां तक कि मैं खुद को खत्म कर लेना चाहती थी।”
JEE मेन्स में 144 मार्क्स स्कोर किए थे…
– कृति ने JEE मेन्स 2016 में 144 मार्क्स स्कोर किए थे।
– रिजल्ट्स 27 अप्रैल को डिक्लेयर किए गए थे।
– कट ऑफ से कृति ने 44 मार्क्स ज्यादा हासिल किए थे।
– इसलिए उसकी सुसाइड की वजहों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
– सुसाइड नोट में कृति ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और एचआरडी मिनिस्ट्री से एक रिक्वेस्ट भी की है।
– कृति ने लिखा है- “जितना जल्दी हो सके, कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद कर दें, क्योंकि वे आपको चूस लेते हैं।”
– कट ऑफ से कृति ने 44 मार्क्स ज्यादा हासिल किए थे।
– इसलिए उसकी सुसाइड की वजहों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
– सुसाइड नोट में कृति ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और एचआरडी मिनिस्ट्री से एक रिक्वेस्ट भी की है।
– कृति ने लिखा है- “जितना जल्दी हो सके, कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद कर दें, क्योंकि वे आपको चूस लेते हैं।”
‘खुद से नफरत करना दर्दनाक है’
– कृति ने 5 पेज के इमोशनल सुसाइड लेटर में अपनी दोस्त को लिखा है- “आय एम सॉरी, मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है, खुद से नफरत करना दर्दनाक है।”
– “मेरे करीब रहने वालों में से ज्यादातर लोग कहते हैं कि मैं खुद को नहीं मार सकूंगी और मेरे पास इसके लिए कोई वजह भी नहीं है।”
– “लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि मेरे अंदर क्या चल रहा है।”
– “मेरे करीब रहने वालों में से ज्यादातर लोग कहते हैं कि मैं खुद को नहीं मार सकूंगी और मेरे पास इसके लिए कोई वजह भी नहीं है।”
– “लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि मेरे अंदर क्या चल रहा है।”
सुसाइड लेटर से क्या साबित होता है?
– लेटर से पता चलता है कि कृति ने सुसाइड की प्लानिंग 22 अप्रैल को ही कर ली थी। लेकिन उसकी फ्रेंड ने इसे छिपाया।
– कृति ने लिखा है- “दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे अच्छी तरह समझ पाया। यहां तक कि मैं जिन्हें करीब समझती थी, वे भी मुझे नहीं समझ सके। मुझे खुद के बारे में जानकारी छिपाने की आदत है।”
– सुसाइड लेटर से यह भी पता चलता है कि कृति एक स्ट्रॉन्ग गर्ल थी और सुसाइड के बारे में सोचने वालों को डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद करती थी।
– कृति ने लिखा है- “दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे अच्छी तरह समझ पाया। यहां तक कि मैं जिन्हें करीब समझती थी, वे भी मुझे नहीं समझ सके। मुझे खुद के बारे में जानकारी छिपाने की आदत है।”
– सुसाइड लेटर से यह भी पता चलता है कि कृति एक स्ट्रॉन्ग गर्ल थी और सुसाइड के बारे में सोचने वालों को डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद करती थी।
– फिर उसने सुसाइड करने जैसा कदम खुद क्यों उठाया, इसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा जारी है।