किम जोंग उन ने चेताया- हम पर नहीं होगा न्यूक्लियर अटैक तो बचे रहोगे
सोल। उत्तर कोरियाई तानाशाह शासक किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ तब तक नहीं करेगा जब तक यह नहीं लगेगा कि उसका कदम उत्तर कोरिया के संप्रभुता के खिलाफ है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार 36 वर्ष बाद पहली बार हो रहे सत्ताधारी दल वर्कस पार्टी के कांग्रेस में किम जोंग उन ने कहा कि ‘उत्तर कोरिया एक जिम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न देश है। जब तक किसी अन्य देश की तरफ से हमारे खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा उनका देश भी इसका इस्तेमाल नहीं करेगा।’ किम ने कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु अप्रसार के अपने वादों पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करेगा और विश्व में परमाणु होड़ को समाप्त करने की दिशा में काम करेगा। कांग्रेस की शुरुआत गत शुक्रवार को हुई थी और उसमें चौंतीस सौ डेलीगेट हिस्सा ले रहे हैं। किम ने इसे अमेरिका जैसे देशों की धमकियों और चुनौतियों के खिलाफ उत्तर कोरिया को बड़े संघर्ष के लिये तैयार करने के लिहाज से ऐतिहासिक क्षण बताया है।