जयपुर। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी ) रेलयात्रियों  को 300 रुपए का खाना 150 रुपए में उपलब्ध कराएगा।

 शर्त यह है कि कम से कम 300 रुपए के खाने का आर्डर ऑनलाइन बुक किया जाए।

 आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एके मनूचा ने बताया कि यात्री ऑनलाइन www.ecatering.irctc.co.in या फिर फूड ऑन ट्रैक ऐप से खाना बुक कर सकता है।