खुदाई में मिला रॉकेट लॉन्चर, फैली दहशत



जोधपुर। जोधपुर जिले के पालड़ी मांगलिया गांव में नाडी की खुदाई के दौरान बम मिलने से क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई। खुदाई करने वाले बम देखकर डर गए। उन्होंने सरपंच को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व सेना को बुलाया गया। मंडोर पुलिस मौके पर पहुंच गई है व सेना की बम निरोधक दस्ते की टीम भी पुलिस की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची है।मंडोर थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि पालड़ी मांगलिया गांव में बैजनाथ मंदिर के पास नाडी की खुदाई का काम चल रहा था। मंदिर वाले जल भंडारण के लिए नाडी की खुदाई करवा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों को एक बम दिखाई दिया, जिसे देखकर एक बारगी वे भयभीत हो गए। डर के मारे वे दूर भाग गए और सरपंच को इस बारे में जानकारी दी। थोड़ी ही देर में ये बात पूरे गांव में फैल गई और लोगों में बम के कारण दहशत फैल गई। सरपंच ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस आसानी से लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई और कुछ देर में वहां पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सेना को भी सूचित कर दिया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
रॉकेट लॉन्चर है

बम निरोधक दस्ते की टीम ने बताया कि खुदाई में निकली चीज वास्तव में रॉकेट लॉन्चर है। आर्मी एरिया होने की वजह से मिस फायर हो कर शायद ये लॉन्चर यहां मिट्टी में धंस गया है। गौर से देखने पर ये लॉन्चर नया भी लग रहा है, जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हाल ही हुए अभ्यास में शायद ये यहां गिरा होगा।