डूंगरपुर। घाटी निवासी एक पेंशनर को अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर ठग लिया। अज्ञात नंबर से आए टेलिफोन के जरिये एटीएम का पासवर्ड और आधार कार्ड नबंर लेकर पेंशनर के बैंक खाते से महज 25 मिनट के भीतर 27 हजार रुपए निकाल लिए। पेंशनर ने बैंक पहुंचकर खाता लॉक कराया।

घाटी निवासी जाकिर हुसैन के पास सोमवार दोपहर कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक मैनेजर वीरेंद्रसिंह बताते हुए पहले एटीएम से राशि आहरण के बाद मैसेज आने की पूछताछ की। मना करने पर कहा कि उसका एटीएम ब्लॉक हो रहा है। यह कहकर उसने आधार नबंदर और एटीएम पासवर्ड मांगा। स्थानीय बैंक में संबंधित नाम के अधिकारी के होने पर उसने बिना संदेह नंबर दे दिए। अंदेशा होने पर वह 25 मिनट के भीतर ही बैंक पहुंचे, लेकिन तब तक उनके खाते से 27 हजार रुपए निकल चुके थे। जाकिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया गया। पीडि़त ने टेलीफोन नंबर से पुन: डायल किया गया तो स्विच ऑफ बताया गया। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में किसी प्राथमिकी से इंकार किया है।