खाद्य सुरक्षा और पेंशन योजना को पहले दें महत्व – प्रभारी मंत्री





डूंगरपुर.। जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी मंगलवार को दौरे पर पहुंचे। सुबह सर्किट हाउस पहुंचे प्रभारी मंत्री का विधायक और जिला प्रमुख ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के पूरी जानकारी ली। साथ ही सरकारी योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा की।
खाद्य सुरक्षा और पेंशन योजना को लेकर चर्चा की

दौरे पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर सोलंकी से खाद्य सुरक्षा को लेकर चर्चा की। साथ ही पेंशन योजना को लेकर भी जानकारी ली। ताकि जिले के जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर भी हालचाल जाने और सतर्क रहने की नसीहत दी।